Friday, January 30, 2026

Bareilly News- भोजीपुरा में 15 बीएलओ पर लापरवाही, नोटिस जारी

लेखक: Vishal Kumar | Category: उत्तर प्रदेश | Published: November 21, 2025

Bareilly News- भोजीपुरा में 15 बीएलओ पर लापरवाही, नोटिस जारी

जागरण टुडे, बरेली 

 निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2025 का कार्य 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक निर्धारित किया गया है। इस अवधि में बीएलओ को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन और घर-घर सत्यापन का कार्य समय पर पूरा करना था।

भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र-120 में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 15 बीएलओ की कार्यप्रगति अत्यंत खराब रही और उन्होंने निर्वाचन कार्यों में गंभीर शिथिलता बरती। निर्धारित कार्यों में देरी और निर्देशों के अनुपालन में लापरवाही पाए जाने पर सभी 15 बीएलओ को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

नोटिस पाने वाले बीएलओ:

चन्दन सक्सेना (धौंरेरा माफी), आयद खां व ममता गंगवार (भगवानपुर धिमरी), सुमिताभ कुमार (रूपापुर बढ़ैपुरा), इरशाद अली (गिरधारीपुर), नूतन कुमारी झा (धौंराटांडा), प्रियंका सिंह (विवियापुर चौधरी), प्रवीन कुमार (दौली रघुवर दयाल), सुरजीत कुमार (घुरसमसपुर), रिजवाना बेगम (डहिया), रवि अली (उदयपुर बन्नोजान), विमला देवी (सेड़ा), मुजफ्फर खां (करमपुर चौधरी), नरोत्तम पाल (गहलुईया) और राजेन्द्र सिंह (नगरिया खुर्द)।

इसे भी पढ़ें:- बहेड़ी में सरदार पटेल की जयंती पर एकता यात्रा निकाली

इन पर बार-बार निर्देशों के बावजूद फार्म फीडिंग में धीमी प्रगति, घर-घर सत्यापन में ढिलाई और पोर्टल अपडेट में लापरवाही के आरोप लगाए गए हैं। आयोग ने लोक प्रतिनिधि अधिनियम 1950 के तहत आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए हैं।

इसे भी पढ़ें:-अज्ञात वाहन की टक्कर से 12वीं छात्र की मौत

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील है और किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी बीएलओ को निर्धारित समय सीमा में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अन्य बीएलओ को भी चेतावनी दी गई है कि पुनरीक्षण कार्य को गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा करें।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.