जागरण टुडे,कासगंज।
दद्दा पब्लिक स्कूल, अमांपुर रोड कासगंज में 20 नवंबर 2025 को वार्षिक एनुअल मीट एंड ग्रीट प्रोग्राम बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी, भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा तथा महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पाण्डेय द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने संगीत, नृत्य, नाटक, योग तथा अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी रचनात्मक प्रतिभा का ऐसा प्रदर्शन किया कि उपस्थित अभिभावकों, अतिथियों और शिक्षकों ने जमकर सराहना की। बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने समारोह को जीवंत और यादगार बना दिया।
इस अवसर पर एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी और राहुल गुप्ता ने विद्यालय की शैक्षिक एवं सांस्कृतिक उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास, शैक्षिक विकास और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम का संचालन देव राजग त्रिगुणायत ने अपनी प्रभावशाली मंच संचालन कला से बेहतरीन ढंग से किया। अभिभावकों, अतिथियों, समाजसेवियों और शिक्षाविदों की विशेष उपस्थिति ने समारोह को और अधिक भव्य बना दिया।
विद्यालय के प्रबंधक एवं DULAR “Save the Planet” के संस्थापक डॉ. मनोज शर्मा ने कहा कि दद्दा पब्लिक स्कूल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव समर्पित है। उन्होंने सभी अतिथियों, अभिभावकों तथा विद्यालय परिवार का धन्यवाद करते हुए कहा कि बच्चों की सफलता ही विद्यालय की वास्तविक उपलब्धि है।
विद्यालय की प्रिंसिपल कामिनी गुप्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों की रचनात्मकता, व्यक्तित्व विकास और नेतृत्व क्षमता को मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके साथ ही विद्यालय परिसर देशभक्ति की भावना से गूंज उठा।