यह खबर आपको सावधान करने के लिए है। साइबर अपराधी आपकी रकम हड़पने के लिए तरह-तरह के व्हाट्सएप मैसेज भेजकर या फोन कॉल करके लालच देते हैं। ठगों के द्वारा भेजे गए व्हाट्सएप मैसेज के लिंक पर क्लिक करने या ओटीपी बताने पर आपके बैंक खाते से सारी रकम गायब हो जाती है। सेना की 130 साटा रेजीमेंट में तैनात एक फौजी के साथ भी यही हुआ। ठगों के द्वारा भेजे गए व्हाट्सएप मैसेज के लिंक पर क्लिक करने पर कुछ ही मिनटों में फौजी के तीन बैंक खातों से 1 लाख 35 हजार रुपये निकल गए। फौजी की तहरीर पर कैंट पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बरेली कैंट थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक फौजी विवेगनतन यहां 130 साटा रेजीमेंट में तैनात हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 12 नवंबर की सुबह करीब 10 बजे उनके व्हाट्सएप पर एक अनजान फोन नंबर 98274XXXXX से लिंक भेजा गया। फौजी विवेगनतन ने अनजाने में जैसे ही लिंक को क्लिक किया, तुरंत उनके बैंक खातों से रकम निकलना शुरू हो गई। कुछ ही मिनट में उनके एक खाते से 73,000 रुपये, दूसने खाते से 35,000 रुपये और तीसरे खाते से 27,000 रुपये की निकासी हो गई। इस तरह फौजी के तीनों खातों को मिलकर कुल मिलाकर 1,35,000 रुपये साफ हो गए।
फौजी के मुताबिक धोखाधड़ी का अहसास होते ही उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। उनकी शिकायत के बाद साइबर सेल ने सभी संदिग्ध लेन-देन पर होल्ड लगा दिया। पीड़ित फौजी का कहना है कि उनके व्हाट्सएप पर ठगों ने फर्जी लिंक भेजकर धोखाधड़ी करके उनकी मेहनत की कमाई लूट ली। पीड़ित ने बताया कि वह सेना में तैनात होने के कारण ड्यूटी पर रहते हुए अक्सर मोबाइल पर आए संदेशों की जांच नहीं कर पाते, जिसका फायदा साइबर ठगों ने उठाया।
पीड़ित फौजी ने घटना की तहरीर कैंट थाना पुलिस को दी, जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने छानबीन भी शुरू कर दी है। जानकारों के मुताबिक अपराधियों के खिलाफ पुलिस तो अपना काम करती है, लेकिन आम आदमी को भी साइबर ठगों से बेहद सावधान रहना चाहिए। किसी अनजान नंबर से व्हाट्सएप मैसेज या फोल कॉल आने पर पहले खूब जांच परख लें। उसके बाद रिप्लाई दें, जिससे ठगी का शिकार होने से बच सकें।