Saturday, January 31, 2026

दिल्ली में चमकी मथुरा की राधा रानी, न्यूमेरोलॉजी प्रोफेशनल सक्सेस प्रोग्राम में मिला सम्मान

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: November 21, 2025

 दिल्ली में चमकी मथुरा की राधा रानी, न्यूमेरोलॉजी प्रोफेशनल सक्सेस प्रोग्राम में मिला सम्मान

दिनेश कुमार, मथुरा

राजधानी दिल्ली में 06 से 09 नवंबर 2025 तक आयोजित प्रतिष्ठित “Numerology Professional Success Program” में देशभर के विशेषज्ञों और प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम ने न सिर्फ न्यूमेरोलॉजी की प्रोफेशनल संभावनाओं को नई दिशा दी, बल्कि इस क्षेत्र में शानदार कार्य करने वाले प्रतिभागियों को विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया।

सेमिनार के मुख्य आकर्षण बने मथुरा से आई प्रतिभागी राधा रानी शर्मा, जिन्हें मंच पर सम्मानित किया गया। न्यूमेरोलॉजी जगत के पितामाह कहे जाने वाले अरविंद सूद ने स्वयं उन्हें सम्मान पत्र भेंट किया। जैसे ही उनका नाम मंच से पुकारा गया, पूरे हॉल में तालियों की गूंज उठी और सभी ने उनके समर्पण की सराहना की।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य न्यूमेरोलॉजी को एक प्रोफेशनल करियर विकल्प के रूप में स्थापित करना और इसके वैज्ञानिक तथा व्यावहारिक पहलुओं को आम लोगों तक पहुंचाना था। सेशन में न्यूमेरोलॉजी के आधुनिक उपयोग, कॅरियर गाइडेंस, व्यवसाय वृद्धि और व्यक्तिगत विकास जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चाएं हुईं।

इस अवसर पर राधा रानी शर्मा ने कहा कि “ऐसे कार्यक्रम ज्ञान बढ़ाने के साथ-साथ आत्मविश्वास और प्रोफेशनल अप्रोच को भी मजबूत करते हैं। यहां साझा किया गया अनुभव मेरे करियर में मील का पत्थर साबित होगा।” कार्यक्रम में देशभर से आए दिग्गज विशेषज्ञों, प्रशिक्षकों और प्रतिभागियों की भागीदारी ने इसे यादगार बना दिया। आयोजन स्थल Aloft New Delhi Aerocity पर सकारात्मक ऊर्जा, सीखने का उत्साह और इंटरैक्टिव सत्रों ने सभी का मन मोह लिया।

पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने आधुनिक न्यूमेरोलॉजी के ट्रेंड, क्लाइंट काउंसलिंग, बिजनेस सेटअप और प्रोफेशनल एथिक्स जैसे विषयों पर भी गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया।

न्यूमेरोलॉजी के क्षेत्र में यह आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिसने बेहतर करियर अवसरों, नई संभावनाओं और वैचारिक विस्तार के द्वार खोल दिए हैं। राधा रानी शर्मा का सम्मानित होना मथुरा के लिए गर्व की बात है और युवाओं को इस नए क्षेत्र में कदम बढ़ाने की प्रेरणा भी देता है।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.