बरेली जनपद के मीरगंज स्थित सत्यराज आयुर्वेटिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में लौह पुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में भव्य काव्योत्सव का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। काव्य महफिल में बरेली परिक्षेत्र एवं दूरस्थ जनपदों से पधारे दर्जनों से अधिक श्रेष्ठ कवियों ने वीर रस, हास्य और श्रंगार रस की ओजपूर्ण मनमोहक और भावपूर्ण रचनाओं की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। और तालियों की गड़गड़ाहट और उत्साहित जनसमूह ने कवियों का उत्साह बढ़ाया और कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया।
काव्योत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं बरेली सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ0 डी0सी0वर्मा एवं राघवेंद्र शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा दुर्विजय सिंह शाक्य व भाजपा जिलाध्यक्ष बरेली सोमपाल शर्मा एवं जिलाध्यक्ष रामपुर हरीश गंगवार और डीबीओएल मीरगंज कारखाना प्रबंधक अरविन्द गंगवार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्बलन एवं पुष्प्प अर्पित कर किया। आयोजन समिति की ओर से सत्यराज आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निदेशक डा0 वीरेंद्र प्रताप गंगवार (एम0डी0) व उनके अनुज भ्राता एवं स्वामी दयानंद पीजी कॉलेज के निदेशक पंकज गंगवार ने सभी अतिथिगणों एवं कवियों का फूल माला पहना कर एवं शॉल व स्मृतिचिंह भंेंट कर सम्मानित किया। संचालन जनपद हापुड़ से पधारे ओजस्वी कवि राजकुमार सिसौदिया ने बहुत ही रोचक ढंग से किया।
हाथरस की कवियत्री उन्नति भारद्धाज ने ओजस्वी स्वर में हिन्दुओ और राष्ट्रभाव को प्रखर किया, कि-
"हिन्दू राष्ट्र के दवे ज्वार की ये केवल चिंगारी है, अब अयोध्या पर धर्म ध्वजा और, मथुरा की बारी है"।
हास्य और व्यंग का तड़का लगाते हुए वदायूं कवि विवेक यादव अज्ञानी ने अदभुत व्यंग से मनमोह लिया-
"पाठ आचरण का पढ़ाते हैं हम, शख्सियत अपनी असली छुपाते हैं हम,
अपने रावण को जिंदा रखा, और दशहरा का रावण जलाते हैं हम।"
इसके अलावा कवि नीरज पांडे (राय बरेली) अपनी कविता में सांसद को लेकर तंज कसा। कवि राहुल अवस्थी (लखीमपुर खीरी), मुकेश कमल (दातागंज, वदायूं, , कवित उर्मिलेश सौमित्र, कमलकांत श्रीवास्तव, विश्वजीत सिंह निर्भय, अमित मनोज, राजीव गोस्वामी, उन्नति शर्मा, शिल्पी सकसेना, मिलन कुमार मिलन, राजकुमार सिसौदिया, रामकुमार अफरोज, सहित क्षेत्रिय कवियों ने भी दमदार काव्यपाइ किया। सत्यराज आयुर्वेदिक कॉलेज में आयोजित यह काव्योत्सव न केवल राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार पटेल को समर्पित रहा, बल्कि साहित्य, संस्कृति और कविता की दिव्यता का भव्य संगम भी साबित हुआ।
काव्योत्सव में मौजूद रहने वाले अतिथिगणों में प्रमुख रूप से गन्ना विकास समिति मीरगंज के चेयरमैन तेजपाल सिंह फौजी, अजयवीर सिंह, संतोष शर्मा, रामेंद्र सिंह चौहान, प्रधानपति गजेंद्र सिंह गंगवार, चौ0 छत्रपाल सिंह, पूर्व चेयरमैन फतेहगंज पश्चिमी कृष्णपाल मौर्य, ठा0 अतिराज सिंह, राजकुमारी चौहान, ओमप्रकाश गंगवार, विशाल गंगवार, के0पी0राना, एवं भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश गंगवार समेत हजारों लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।