वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मीरगंज कोतवाली पुलिस ने दो बाइक चोरों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की बाइक और एक 315 बोर तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक- मीरगंज कोतवाली के उप निरीक्षक पंकज कुमार और उपनिरीक्षक अरूण कुमार एचसीपी अनुज मलिक, कांस्टेवल अंकुर सिरोही के साथ शुक्रवार को संदिग्ध वाहन/व्यक्ति एवं बांछित अभियुक्तों की तलाश में क्षेत्र में निकले थे। कि गांव मनकरा जाने वाले तिराहा मार्ग पर वाहन चैकिंग के दौरान बाइक पर सवार दो संदिग्धों को देख रोक लिया गया है। और जामा तलाशी के दौरान युवकों के पास से एक 315 बोर तमंचा एव कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपने नाम व पता शोएब पुत्र अनीस निवासी ग्राम रफियाबाद थाना फतेहगंज पश्चिमी और दूसरे ने जाहिद पुत्र बशीर निवासी ग्राम तिलियापुर थाना सीबीगंज जिला बरेली का रहने वाला बताया। बाइक के कागजात नहीं दिखा सके और जांच पड़ताल करने पर बाइक चोरी की पाई गई। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराआंें में अभियोग पंजीकृत करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।
मीरगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर ने बताया कि पुलिस टीम के द्वारा एक चोरी की बाइक व एक 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ दो आरोपियों को गिरफतार किया गया था। दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया गया।