जनपद बरेली के मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विवाहिता खाना खाकर रात्रि दौरान अपने कमरे में जाकर सोने के बाद रहस्मय ढंग से लापता हो गयी। महिला के काफी तलाश किए जाने के बाबजूद भी उसका पता न लगने पर परिजनांे ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है।
बरेली जिला के मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला के मुताबिक उसकी पुत्रवधू विगत 18 नवंवर की रात्रि दौरान खाना खाकर अपने कमरे में सोने हेतु चली गई। सुबह होने पर वह कमरे से गायब मिली। इसके बाद ससुराल पक्ष एवं मायके पक्ष ने महिला की काफी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। महिला का कहना है कि इस संदर्भ में उसके द्वारा मीरगंज कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है।
पीड़ित महिला का कहना है कि पुत्रवधू अपने साथ सोने व चांदी के गहने और घर में रखी नगदी अपने साथ ले गई। उसका कहना है कि उसका वेटा बाहर रहकर मेहनत मजदूरी करता है। पुत्रवधू के संदर्भ में जनपद रामपुर के एक गांव निवसी उसके मायके पक्षा से भी जानकारी हांसिल की तो उन्होंने उनके यहां पहुंचने से इंकार कर दिया।
मीरगंज कोतवाली पुलिस कहना है कि लापता विवाहित महिला की गुमशुदगी उसकी सास द्वारा दी गई तहरीर के तहत दर्ज कर ली है। और तलाश जारी है।