बदायूँ दि किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड शेखूपुर में 49वें पेराई सत्र 2025-26 का शुभारम्भ पारंपरिक विधि-विधान के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, पूर्व विधायक शेखूपुर धर्मेन्द्र शाक्य तथा प्रभारी जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा द्वारा हवन-पूजन कर किया गया। मिल गेट पर ग्राम शेखूपुर निवासी कृषक अमरवती और ग्राम अल्लापुर भोगी निवासी अर्जुन सिंह की गन्ने से भरी प्रथम बैलगाड़ी एवं ट्राली की तौल कर औपचारिक रूप से पेराई सत्र की शुरुआत की गई।
उद्घाटन के बाद ढोगा पूजन संपन्न हुआ, जिसके उपरांत किसान कैंटीन का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही मिल स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर नए सत्र की सफलता और क्षेत्र की समृद्धि की कामना की गई। कार्यक्रम में मिल के सचिव एवं प्रधान प्रबंधक ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मिल प्रबंधन किसानों के हितों को सर्वोपरि मानता है। उन्होंने उपस्थित गन्ना किसानों से अपील की कि वे सत्र के प्रारम्भ से ही स्वच्छ, ताजा और उचित पेडी गन्ने की आपूर्ति सुनिश्चित करें, ताकि गन्ने का समयबद्ध भुगतान संभव हो सके।
इसे भी पढ़ें - दातागंज में विकास को रफ्तार: मझारा में नया बिजली उपकेंद्र शुरू
सचिव/प्रधान प्रबंधक मनी अरोड़ा ने बताया कि मिल द्वारा इस वर्ष उत्पादन क्षमता बढ़ाने और किसानों को बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने के लिए कई सुधार किए गए हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि किसान-मिल सहयोग से यह सत्र अत्यंत सफल रहेगा। इस अवसर पर मिल के उपाध्यक्ष सोबरन सिंह, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, कर्मचारी, क्षेत्र के सम्मानित कृषक एवं गणमान्यजन भी उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें -बिहार में NDA की जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और मिठाइयों के साथ मनाया जश्न
शेखूपुर चीनी मिल में पेराई सत्र का शुभारम्भ क्षेत्र के किसानों के लिए नई उम्मीदों की किरण लेकर आया है, जिससे गन्ना आपूर्ति, उत्पादन और भुगतान व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल हुई है।