बदायूं ग्राम कुलचौरा गैस एजेंसी के निकट शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा उस समय हो गया जब सड़क पर घूम रहे एक नंदी को बोलेरो वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी गंभीर थी कि नंदी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में लोगों की भीड़ जमा हो गई और मौके पर शोक की लहर व्याप्त हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही शिव तांडव सनातन कल्याण संस्थान एवं विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव, संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक राहुल त्रिवेदी मौके पर पहुंचे। उनके साथ संस्थान के उत्तर प्रदेश सचिव अभय पंडित भोला भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। उन्होंने नंदी की मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासनिक उदासीनता पर नाराजगी जताई।
इसे भी पढ़ें -बदायूं में सड़क हादसा: बाइक सवार दंपती घायल
सूचना पर पहुँची पुलिस टीम ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए नंदी के शव को वहीं पर दफन करवाया। इस दौरान सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण व्यवस्था भी संभाली गई।
घटनास्थल पर मौजूद राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल त्रिवेदी ने कहा कि बरसों से शासन-प्रशासन इस गंभीर समस्या के प्रति मौन है। हजारों की संख्या में गौ माता और नंदी सड़कों पर भटक रहे हैं, जिसके कारण प्रतिदिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं और निर्दोष पशुओं की मौत हो रही है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम है, जिसे अब अनदेखा नहीं किया जा सकता।
राहुल त्रिवेदी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सड़क पर घूम रहे गौवंश की सुरक्षा के लिए जल्द ठोस व्यवस्था नहीं की गई, तो शिव तांडव सनातन कल्याण संस्थान पूरे उत्तर प्रदेश में व्यापक जन आंदोलन चलाने को बाध्य होगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही जिला अधिकारी बदायूं और कमिश्नर बरेली को ज्ञापन सौंपकर इस मुद्दे पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से सड़क पर आवारा घूम रहे गौवंश की सुरक्षा और दुर्घटनाएँ रोकने हेतु उचित कदम उठाने की अपील की है।