राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, अड़ींग में 21 नवंबर 2025 को आयोजित भव्य करियर मेले में छात्राओं को विभिन्न शैक्षिक व व्यावसायिक क्षेत्रों की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को करियर विकल्पों के प्रति जागरूक कर उन्हें भविष्य की दिशा तय करने में सहायता देना था।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री श्याम सुंदर शर्मा (DC) एवं श्रीमती कविता सक्सेना (जिला नोडल पंख) ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री प्रदीप भदौरिया (SI), श्री रजनीश कुमार (फील्ड ऑफिसर, SBI), श्री अखिलेश यादव और सुश्री सारिका श्रीवास्तव (प्रधानाचार्य), श्री जीनेश जैन, श्रीमती विनीता तथा श्री सोहन सिंह (प्रवक्ता) उपस्थित रहे। राजकीय शिक्षक संघ मथुरा की ओर से श्री विजय शर्मा ने प्रतिनिधित्व किया।
कार्यक्रम का प्रभावी संचालन श्रीमती अंजुलता शुक्ला ने किया तथा पूरी रूपरेखा विद्यालय पंख नोडल श्रीमती शुचि खंडेलवाल के निर्देशन में तैयार हुई। करियर मार्गदर्शन हेतु विषयवार स्टॉल लगाए गए, जिनमें गणित स्टॉल की जिम्मेदारी सुश्री आयुषी सिंघल और विज्ञान स्टॉल की जिम्मेदारी श्रीमती निधि शर्मा ने संभाली। विशेषज्ञ शिक्षकों ने छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए उन्हें विभिन्न करियर विकल्पों की जानकारी दी।
छात्राओं ने पंख डायरी तैयार की और स्वयं के करियर कार्ड बनाकर अपने लक्ष्य स्पष्ट किए। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने आयोजन को और अधिक उत्साहपूर्ण बना दिया।समापन संबोधन में प्रधानाचार्या श्रीमती मीना पांडेय ने कहा कि सही दिशा में लिया गया सही निर्णय ही सफलता की कुंजी है। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती अनीता, श्रीमती भगवान देवी, रेनू, बेबी और श्रीमती गीता वर्मा का सराहनीय योगदान रहा।