बरेली और आसपास जिलों में अवैध रूप से नार्कोटिक और कोडीन युक्त कफ सीरप की बिक्री जारी है। सेहत से खिलवाड़ करने वाले मुनाफाखोर दवा कारोबारी अवैध और प्रतिबंधित दवाएं खफाने में लगे हुए हैं। शुक्रवार सुबह गली नवाबान और मॉडल टाउन कीर्ति नगर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम ने अचानक छापा कार्रवाई कर अवैध रूप से बेची जा रहे कफ सिरप पर रोक लगा दी। छापामारी के दौरान टीम ने पवन फार्मास्युटिकल्स से लैपटॉप जब्त किया है।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त रोशन जैकब और सहायक आयुक्त (औषधि) बरेली मंडल संदीप कुमार के आदेश पर जनपद में कफ सीरप में मिलावट व दुरुपयोग/नशीली/नकली औषधियों के क्रय विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु तीन प्रतिष्ठानों पर छापा कार्रवाई की गई। छापामार टीम ने कारोबारी से संबंधित अभिलेख और लैपटॉप आदि जब्त कर लिए। पिछले 2 सालों में की गई खरीद और बिक्री का विवरण भी तलब किया है।
शुक्रवार सुबह खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन टीम कुतुबखाना स्थित गली नवाबान पहुंची और चिन्हित कारोबारियों के दुकानों पर चेकिंग शुरू कर दी। गली नवाबान स्थित पवन फार्मास्युटिकल्स और एक्सट्रीम हेल्थ सोल्यूशन, मॉडल टाउन कीर्ति नगर स्थित पवन फार्मास्युटिकल्स पर छापामार कार्रवाई की गई।
एफएसडीए टीम के प्रमुख औषधि निरीक्षक राजेश कुमार द्वारा जांच/ सघन निरीक्षण कर कार्रवाई की गई। मौके पर फर्म स्वामियों की उपस्थिति में औषधि विक्रय लाइसेंस व भंडारित एलोपैथिक औषधि क्रय-विक्रय अभिलेख व भंडारित औषधियों की गुणवत्ता के संबंध में सघन जांच की। साथ ही पांच नमूने भी लिए गए।
मौके पर लगभग 45 हजार रुपए कीमत की नार्कोटिक व कोडीन युक्त कफ सीरप की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई। उपरोक्त सभी फर्मों से नार्कोटिक व कोडीन युक्त कफ सीरप पिछले दो वर्ष के क्रय विक्रय अभिलेख मांगे गए हैं। बताया जाता है पवन फार्मास्युटिकल पर टीम ने लैपटॉप में दर्ज विवरण देखना चाहा। इस पर प्रतिष्ठान मालिक ने कहा कि लैपटॉप ऑपरेटर नहीं है। इस पर टीम ने लैपटॉप जब्त कर लिया। कहा-लैपटॉप ऑपरेटर आने पर इसे खोला जाएगा। बताया जाता है लैपटॉप खुलने पर कई अवैध कारोबार संबंधी घपला सामने आ सकते हैं।
औषधि निरीक्षक राजेश कुमार ने सभी मेडिकल स्टोर की निरीक्षण आख्या तैयार कर ली है, जो सहायक आयुक्त औषधि बरेली मंडल संदीप कुमार अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रेषित की जाएगी। साथ ही मौके पर उक्त मेडिकल स्टोर से विक्रयार्थ भंडारित औषधियों में से संदेह के आधार पर कुल 05 संदिग्ध नमूने, कफ सीरप व अन्य प्रकार की एलोपैथिक दवाओं के नियमानुसार जांच व विश्लेषण हेतु संग्रहित किए गए। जिन्हें राजकीय प्रयोगशाला वाराणसी भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने और विवेचना पूर्ण होने पश्चात दोषी व्यक्तियों/फर्म विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।