कर्मचारी नगर स्थित एक जिम में गुरुवार रात हुए हंगामे के मामले में इज्जतनगर थाना पुलिस ने जिम संचालक, ट्रेनर सहित छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामला दूसरे समुदाय की महिला के जिम ट्रेनर के साथ रहने को लेकर विवाद से जुड़ा है।
जानकारी के अनुसार, महिला अपने पति और बच्चे को छोड़कर जिम ट्रेनर शोएब के साथ रहने लगी थी। दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी और महिला भी वहीं ट्रेनर के रूप में काम कर रही थी। इसकी जानकारी मिलने पर महिला का भाई जिम पहुंचा और बहन को साथ ले जाने की कोशिश की।
इसी दौरान शोएब, जिम मालिक अभय उपाध्याय तथा उनके सहयोगियों से विवाद बढ़ गया और महिला के भाई के साथ मारपीट की गई। इससे जिम परिसर में हंगामा हो गया।घटना के बाद हिंदू संगठनों ने महिला की बरामदगी की मांग करते हुए मिनी बाईपास पर प्रदर्शन किया। महिला के भाई की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों पर केस दर्ज किया है।इज्जतनगर इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।