बहेड़ी। भारतीय स्टेट बैंक बहेड़ी शाखा द्वारा ग्राम पंचायत हरहरपुर डूंडा शुमाली में ग्राहक संपर्क एवं किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किसानों को उनकी उन्नति के लिए चलाई जा रही बैंक की विभिन्न ऋण एवं जमा योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
बैंक अधिकारियों ने किसान क्रेडिट कार्ड, किसान समृद्धि ऋण, स्वर्ण आभूषण ऋण, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड आधारित ऋण सहित कई सुविधाओं के बारे में बताया। साथ ही बचत खाता, सावधि जमा खाता, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसी जमा योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम में बढ़ते साइबर क्राइम और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के उपायों पर भी जागरूक किया गया। शाखा प्रबंधक ने उत्कृष्ट ग्राहक सेवा और बेहतर बैंकिंग सुविधा प्रदान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की तथा ग्राहकों के सहयोग की अपेक्षा जताई।
कार्यक्रम में फील्ड ऑफिसर शिवम वैश्य, सोनू शर्मा, मोहम्मद शाह, हाजी परवेज, इकबाल सिंह, जसवीर सिंह, देवेंद्र सिंह सहित सम्मानित किसान तथा क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।