कमिश्नर भूपेंद्र एस चौधरी ने शुक्रवार को बरेली विकास प्राधिकरण की रामगंगा नगर आवासीय योजना का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट देखी। इस दौरान बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. ए मनिकंडन ने रामायण वाटिका, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और कन्वेंशन सेंटर, रूद्रावनम समेत अन्य विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी।
कमिश्नर सबसे पहले रामगंगा नगर आवासीय योजना के सेक्टर-2 में बनी रामायण वाटिका पहुंचे। उन्होंने भगवान श्रीराम की 51 फुट ऊंची भव्य प्रतिमा, वाटिका में स्थापित कलात्मक म्यूरल्स, विकसित मियावाकी वन क्षेत्र, पाथवे, लैंडस्केपिंग समेत अन्य कार्यों को देख प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने सेक्टर-7 में विकसित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स व कन्वेंशन सेंटर को भी देखा। यहां खेल गतिविधियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं, मल्टी-स्पोर्ट्स एरीना, दर्शक दीर्घाओं, पार्किंग व कन्वेंशन सेंटर के सभागार एवं अन्य संरचनात्मक कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कार्यों की गति और गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश दिए। ग्रेटर बरेली आवासीय योजना में निर्माणाधीन रूद्रावनम पार्क का भी जायजा लिया।
इस दौरान बीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि यह पार्क लगभग 1 लाख वर्गमीटर में विकसित किया जा रहा। इसके बरेली की भावी पहचान बनने की संभावना पर कमिश्नर ने संतोष व्यक्त किया। उन्होंने समय-सीमा के अनुसार तीव्र गति से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं बड़ा बाईपास और पीलीभीत बाईपास रोड पर प्रस्तावित नई टाउनशिप के स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नई टाउनशिप में नियोजित सड़क नेटवर्क, वाणिज्यिक गतिविधियों के क्षेत्र, हरित पट्टियां, सामुदायिक सुविधाएं एवं भावी विस्तार योजनाओं को ध्यान में रखते हुए एक समग्र और उच्च गुणवत्ता वाली शहरी डिजाइन प्रस्तावित करने का निर्देश दिया।