गुड्डू यादव, कासगंज।
नगर पालिका कासगंज की लापरवाही एक बार फिर लोगों के सामने उजागर हुई है। आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-2 के निवासी इन दिनों अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए स्वयं ही जुटने को मजबूर हैं। इलाके में स्थित छत्रपति शिवाजी पार्क की सफाई और सौंदर्यीकरण महीनों से ठप पड़ा था। न पार्क में नियमित सफाई हुई और न ही नगर पालिका द्वारा कोई कर्मचारी वहां भेजा गया। परिणामस्वरूप पार्क कूड़े-कचरे के ढेर में बदल गया और स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया।
निवासियों ने बताया कि उन्होंने कई बार नगर पालिका से शिकायत की, पार्क की नियमित सफाई और रख-रखाव की गुहार लगाई, लेकिन जिम्मेदारों ने कोई ध्यान नहीं दिया। मजबूर होकर सेक्टर-2 के लोगों ने स्वयं चंदा इकट्ठा कर पार्क की सफाई और सौंदर्यीकरण का बीड़ा उठाया। हर घर से 50-50 रुपये जमा कर कूड़ा उठवाने और सफाई कार्य शुरू कराया गया। स्थानीय युवाओं और बुजुर्गों ने मिलकर पार्क को फिर से उपयोग योग्य बनाने की पहल की है।
निवासियों का कहना है कि नगर पालिका के सफाईकर्मी पिछले कई महीनों से पार्क में नजर नहीं आए। न नियमित झाड़ू लगाई गई, न कूड़ा उठाया गया। इससे पार्क की स्थिति लगातार खराब होती चली गई। बच्चों के खेलने तक में दिक्कत होने लगी और पार्क में बदबू की समस्या भी फैल गई। लोगों का कहना है कि जब वे टैक्स दे रहे हैं, तो उनके क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना नगर पालिका की जिम्मेदारी है, लेकिन पालिका अपने कर्तव्यों से मुंह मोड़ती नजर आती है।
स्थानीय अधिवक्ता चेतन चौहान ने प्रशासन से मांग की है कि पार्क की नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और सफाईकर्मियों की उपस्थिति दर्ज कराई जाए। साथ ही पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएँ, ताकि छत्रपति शिवाजी पार्क दोबारा अव्यवस्था का शिकार न बने।