जागरण टुडे, कासगंज।
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव को लेकर उम्मीदवारों द्वारा जनसंपर्क और समर्थन जुटाने का दौर लगातार तेजी पकड़ रहा है। इसी क्रम में प्रत्याशी राधा यादव एडवोकेट ने शुक्रवार को पटियाली तहसील परिसर पहुंचकर अधिवक्ताओं से मुलाकात की और चुनाव में अपने पक्ष में समर्थन देने की अपील की। उन्होंने अधिवक्ता साथियों को अपनी प्राथमिकताएं बताईं तथा भरोसा दिलाया कि बार काउंसिल में चुने जाने पर वे अधिवक्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उठाएंगी।
जनसंपर्क के दौरान पटियाली बार के पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं ने भी उनकी बातों को गंभीरता से सुना और चुनावी मुद्दों पर चर्चा की। इस मौके पर पटियाली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के.पी. सिंह यादव, उपाध्यक्ष अखिलेश चतुर्वेदी, सचिव दीपक यादव एडवोकेट, कोषाध्यक्ष आमोद कुमार और लेखा परीक्षक प्रवीण शाक्य मौजूद रहे। इसके अलावा अधिवक्ता प्रेम नारायण दीक्षित, दीप किशोर मिश्रा, पृथ्वीराज गौतम, चंदन यादव, आलोक दीक्षित, केशव शाक्य, अनिल यादव, नाजिम अंसारी सहित कई अन्य अधिवक्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।
संवाद के दौरान राधा यादव ने कहा कि अधिवक्ताओं को बेहतर कार्य वातावरण, सुरक्षा, आर्थिक सहायता तथा कल्याणकारी योजनाओं के विस्तार की जरूरत है। उन्होंने बताया कि अधिवक्ता कल्याण बोर्ड की योजनाओं को सरल और पारदर्शी तरीके से लागू करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि बार काउंसिल में प्रतिनिधित्व मिलने पर वह युवा अधिवक्ताओं के लिए प्रशिक्षण, संसाधन और अवसर बढ़ाने की दिशा में ठोस कदम उठाएंगी। अधिवक्ताओं ने भी उनके विचारों की सराहना की और चुनावी प्रक्रिया को लेकर विभिन्न मुद्दे सामने रखे।
कार्यक्रम के अंत में राधा यादव ने सभी अधिवक्ताओं से विनम्र अपील की कि वे आने वाले चुनाव में उन्हें अपना मूल्यवान वोट दें और अधिक से अधिक समर्थन देकर भारी मतों से विजयी बनाएं।
पटियाली तहसील परिसर में हुए इस जनसंपर्क कार्यक्रम के कारण पूरे बार परिसर में चुनावी चर्चा तेज हो गई है और अधिवक्ताओं में उत्साह देखा गया।