जागरण टुडे, कासगंज।
समाजवादी आंदोलन के प्रणेता, देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित आदरणीय स्वर्गीय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर जिले भर में श्रद्धांजलि सभाओं एवं सेवा कार्यों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख अभिनाश राजपूत, समाजवादी पार्टी नेता अभय यादव के नेतृत्व में सपाइयों ने स्थानीय भोजन बैंक पहुंचकर गरीबों एवं जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया। सभी ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें शत–शत नमन किया और उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
भोजन बैंक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सपा नेता एवं पूर्व छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अभय यादव ने कहा कि नेताजी ने हमेशा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को ऊपर उठाने की राजनीति की। गरीब, किसान, मजदूर और कमजोर वर्गों के प्रति उनका समर्पण ही उन्हें ‘जननायक’ बनाता है। आज उनकी जयंती पर जरूरतमंदों को भोजन कराना, उनके बताए हुए सेवा-मार्ग का पालन करने का छोटा सा प्रयास है। उन्होंने कहा कि नेताजी ने सामाजिक न्याय, समानता और भाईचारे की ऐसी अलख जगाई, जिसे आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद रखेंगी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे। सपाइयों ने भोजन वितरण के साथ ही नेताजी के जीवन, संघर्ष और उपलब्धियों को याद करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव जी की राजनीति जनसेवा और समर्पण की मिसाल थी। विनीत कुशवाह ने कहा कि उन्होंने विरोधियों के बीच भी सम्मान हासिल किया और प्रत्येक वर्ग को राजनीतिक प्रतिनिधित्व दिलाने का कार्य किया। उनके नेतृत्व में समाजवादी आंदोलन ने न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में नई दिशा प्रदान की।
सभी कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर समाज में एकता, सौहार्द और सेवा की भावना को बनाए रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों को भोजन प्रसाद वितरित किया गया और मुलायम सिंह यादव जी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।