जागरण टुडे,कासगंज।
पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा तथा क्षेत्राधिकारी आंचल चौहान ने शनिवार को थाना ढोलना का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य थाना स्तर पर पुलिसिंग की पारदर्शिता, जनसुनवाई की गुणवत्ता तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाना रहा। अधिकारियों के अचानक पहुंचने पर थाने के कर्मचारियों में हलचल देखी गई और सभी विभागों का क्रमवार बारीकी से परीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने सबसे पहले थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों, पंजी व दैनिक ड्यूटी रजिस्टर की जांच की। उन्होंने अभिलेखों को सही व अद्यतन स्थिति में रखने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने जनसुनवाई डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क और महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। उन्होंने पीड़ितों की समस्याओं के त्वरित और संवेदनशील समाधान पर जोर देते हुए कहा कि महिला संबंधित प्रकरणों में विशेष सतर्कता बरती जाए और हर शिकायत पर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
एसपी व सीओ ने मालखाना और शस्त्रागार का भी गहन निरीक्षण किया। उन्होंने माल की सुरक्षित अभिरक्षा, जब्त सामग्री के रिकॉर्ड और शस्त्रों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मालखाना प्रभारी को निर्देशित किया कि सभी अभिलेख अपडेट रहें और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसके बाद अधिकारियों ने थाना परिसर, बैरक, वाहन स्टैंड और साफ-सफाई की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर की स्वच्छता बनाए रखने तथा सभी संसाधनों के बेहतर उपयोग के निर्देश दिए। एसपी अंकिता शर्मा ने मौजूद पुलिसकर्मियों से कहा कि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए प्रत्येक पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पूरे मनोयोग और ईमानदारी से निभाए।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने बताया कि नियमित निरीक्षणों से न केवल पुलिसकर्मियों में अनुशासन बढ़ता है, बल्कि जनता का पुलिस पर विश्वास भी मजबूत होता है। उन्होंने थाना प्रभारी को लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण तथा गश्त व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया।