जागरण टुडे, कासगंज।
सोरों थाना क्षेत्र के ग्राम फाजिलपुर में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब 24 वर्षीय महिला राधा शर्मा पत्नी अनिल शर्मा द्वारा घर में फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की सूचना गांव में फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। करीब दोपहर 2 बजे उपनिरीक्षक संदीप कुमार पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
मौके पर पहुंचकर पुलिस को मृतका का शव जमीन पर रखा हुआ मिला। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि राधा शर्मा ने किसी समय घर में अकेले होने पर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटनास्थल को सुरक्षित कर फील्ड यूनिट टीम को बुलाया गया। टीम द्वारा मौके से आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए गए, जिसमें फोटो दस्तावेज़, कमरे की स्थिति और अन्य महत्वपूर्ण सामग्री शामिल है।
पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा जा रहा है, जिससे मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि की जा सके। फिलहाल प्रारंभिक रूप से यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई थी, लेकिन पुलिस फोर्स की मौजूदगी में स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण रही। मृतका के परिजनों से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की संभावित वजहों का पता लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहें न फैलाने और पुलिस की जांच में सहयोग करने की अपील की है।