जागरण टुडे, कासगंज।
जनपद में अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री और तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग ने शनिवार, 22 नवंबर 2025 को बड़ी कार्रवाई अंजाम दी। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी कासगंज के आदेशों के अनुपालन में, उप आबकारी आयुक्त अलीगढ़ प्रभार तथा जिला आबकारी अधिकारी कासगंज के निर्देशन में अलग-अलग स्थानों पर औचक दबिश दी गई।
पहली कार्रवाई सहावर तहसील के संदिग्ध ग्राम फतेहपुर में की गई, जहां आबकारी निरीक्षक कासगंज सदर अमित कुमार (अतिरिक्त प्रभार क्षेत्र-3 सहावर) और आबकारी निरीक्षक पटियाली हेमंत कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ पहुँचे। मौके पर अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने की गतिविधियाँ पाई गईं। टीम ने 69 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की तथा लगभग 175 किलोग्राम लहन (अवैध शराब बनाने में उपकरण बरामद हुए है।