बरेली जनपद के मीरगंज में संचालित बीडीएम पब्लिक स्कूल में शनिवार को कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी 'जिज्ञासा' का भव्य आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में छात्र/छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर आकर्षक और नवाचार से भरपूर माॅडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शिनी में हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भौतिकी और रसायन विज्ञान से जुड़े रचनात्मक माॅडल दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनें। विशेष रूप से चन्द्रयान मिशन पर आधारित वैज्ञानिक माॅडल और सामाजिक विज्ञान में क्षेत्रों की पहचान से संबंधित प्रोजेक्ट को खूब सराहना मिली। बच्चों के प्रयासों ने न सिर्फ वैज्ञानिक तथ्यों को सरलता से समझाया, बल्कि उनकी शोध भावना और रचनात्मक सोच को भी उजागर किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक विधायक डा0 हरी सिंह ढ़िल्लो ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। बच्चों नें स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन रमेश चंद्र मिश्रा, डायरेक्टर अचल मिश्रा, प्रधानाचार्य नमिता दीक्षित तथा हरिति पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सौभाग्य चौधरी ने बच्चों के कार्य की खूब सराहना की। मुख्य अतिथि डाॅ हरी सिंह ढ़िल्लो ने छात्रों एवं शिक्षकांें के नवाचार और परिश्रम की सराहना करते हुए उज्ज्बल भविष्य की कामना की
प्रदर्शनी को सफल बनाने में बी0डी0एम0 पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षकों एवं सहयोगी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी, चौधरी छत्रपाल सिंह समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे !