पासपोर्ट विभाग ने आवेदकों को बड़ी राहत देते हुए कई जिलों में ऑनलाइन अप्वाइन्टमेंट की संख्या बढ़ा दी है।नगीना, बिजनौर, रामपुर और पीलीभीत में आवेदकों की संख्या 40 से बढ़ाकर 80 कर दी गई है।वहीं अमरोहा, बदायूं और शाहजहांपुर में 40 से बढ़ाकर 50 अप्वाइन्टमेंट किए गए हैं।
पासपोर्ट अधिकारी शैलेन्द्र सिंह के अनुसार, बढ़ी हुई अप्वाइन्टमेंट संख्या वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी, जिससे लोगों को समय पर पासपोर्ट आवेदन में सुविधा मिल सकेगी।
संभल के आवेदकों के लिए विशेष सुविधा
26 से 28 नवंबर तक जिलाधिकारी कार्यालय संभल में पहली बार पासपोर्ट मोबाइल वैन पहुंचेगी।आवेदक ऑनलाइन अप्वाइन्टमेंट बुक कर वैन में ही पासपोर्ट आवेदन जमा कर सकेंगे।