रामगंगा नगर आवासीय योजना में निर्मित रामायण वाटिका को लोकार्पण से पहले देखने पहुंच रहे लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बीडीए ने प्रवेश पर रोक लगा दी है।मोबाइल से फोटो और सेल्फी लेने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है तथा परिसर की निगरानी बढ़ा दी गई है।
बीडीए के अनुसार रामायण वाटिका का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा। मुख्यमंत्री का दिसंबर में बरेली दौरा संभावित है, जिसके मद्देनज़र परिसर को पूरी तरह सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने की तैयारी की जा रही है।
पिछले शुक्रवार को कमिश्नर भूपेंद्र एस. चौधरी ने वाटिका का निरीक्षण कर कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. मनिकंडन ए. ने बताया कि निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है और एक सप्ताह में पूरे होने की संभावना है। इसलिए प्रवेश रोककर सुरक्षा और व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।