ग्रोवर ऑटो सेल्स एलएलपी में कार्यरत कमीशन सेल्स एजेंट ग्राहकों की बुकिंग राशि लेकर फरार हो गया। आरोपी ने कंपनी खाते में रकम जमा नहीं की और अपने पास रख ली। मामले में फर्म प्रबंधक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिविल लाइंस स्थित फर्म प्रबंधक के अनुसार, अंकित कुमार सक्सेना (निवासी मुरादाबाद, हाल बदायूं रोड शांति विहार, थाना सुभाषनगर) कंपनी में कमीशन सेल्स एजेंट था।14 नवंबर को निमित नामक ग्राहक ने गाड़ी की डिलीवरी के लिए फोन किया और बताया कि उसने 1,31,000 रुपये अंकित को दिए थे, जो कंपनी खाते में जमा नहीं हुए।
इसी प्रकार गीता पाल और अभिनव परमार ने लगभग 90 हजार रुपये, जबकि शकील ने 4 हजार रुपये अंकित को दिए थे। कुल मिलाकर 2 लाख 27 हजार रुपये जमा न करके आरोपी अपने साथ ले गया।फर्म प्रबंधक ने बताया कि अंकित की बहन साक्षी भी इस मामले में शामिल है और अन्य पीड़ित ग्राहक भी सामने आ सकते हैं।कोतवाली पुलिस ने अंकित और उसकी बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।