मथुरा के रतनलाल फूल कटोरी देवी स्कूल में शनिवार 22 नवंबर को सीबीएसई की ओर से Capacity Building Programme काआयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के कई विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभागिता की। आयोजन की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना करके की गई।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को बढ़ते साइबर अपराधों से सुरक्षा के प्रति जागरूक करना, जिटल सावधानी को व्यवहारिक रूप से अपनाने के लिए प्रेरित करना था। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. नीता सिंह ने सभी अतिथियों का का पटका पहनाकर स्वागत किया। साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की।
मुख्य वक्ता कायम सिंह ने प्रतिभागियों को डिजिटल युग में मोबाइल फोन के सही उपयोग और दुरुपयोग के बीच अंतर समझाया। उन्होंने राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति, व्यवहारिक और व्यवसायिक शिक्षा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही अपने अनुभवों और प्रेरक विचारों के माध्यम से उपस्थित शिक्षकों व छात्राओं को जीवन और करियर के प्रति एक नई दिशा प्रदान की।
इसी तरह पारितोष भारती ने डिजिटल दुनिया से जुड़े खतरों जैसे सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग, ऑनलाइन शॉपिंग में सतर्कता, फिशिंग, फ्रॉड कॉल्स और डिजिटल पेमेंट के जोखिम पर विस्तृत मार्ग दर्शन दिया। उन्होंने बताया कि सतर्कता और जागरूकता ही सुरक्षित डिजिटल समाज की नींव हैं।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्या डॉ. नीता सिंह ने कहा कि शिक्षा का महत्व समझते हुए हर बच्चे को डिजिटल समझ के साथ जिम्मेदार नागरिक बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल ज्ञान बढ़ाते हैं, बल्कि बच्चों में तकनीकी जागरूकता भी विकसित करते हैं। पूरे कार्यक्रम का संचालन दीप्ति अग्रवाल ने किया, जबकि प्रमुख ममता जैन और संयोजिका सुरेखा ने सभी व्यवस्थाएँ संभालीं।