जागरण टुडे, कासगंज।
ढोलना थाना क्षेत्र के गाड़ी चकरी स्थित अंग्रेजी, देशी शराब की दुकान में देर रात अज्ञात चोरों ने नकब लगाकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर अंदर घुसे और दुकान की गुल्लक में रखी चार लाख 20 हजार रुपये की नकदी के साथ चार पेटी देशी शराब चोरी कर फरार हो गए। यही नहीं, चोर वारदात को छुपाने के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर मशीन भी उठा ले गए, जिससे पुलिस की जांच में शुरुआती परेशानी पैदा हो गई है।
दुकान संचालक गजेन्द्र पाल सिंह यादव उर्फ रिंकू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह रोज की तरह रात में दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। दुकान की गुल्लक गायब थी, जिसमें लगभग ₹4,20,000 की नकदी थी। इसके अलावा चार पेटी देशी शराब भी चोर उठा ले गए थे। उन्होंने बताया कि दुकान के पिछले हिस्से में दीवार तोड़कर नकब लगाया गया था। साथ ही चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी निकाल कर ले गए, जिससे साफ है कि चोरी की घटना पूरी योजना और साजिश के साथ की गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही ढोलना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने दुकान के आसपास के क्षेत्रों में भी सर्च अभियान चलाया, डाँग स्क्याइट की टीम साथ ही पुलिस आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि वारदात में शामिल चोरों की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
स्थानीय लोगों के अनुसार क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, जिसके चलते व्यापारियों में दहशत का माहौल है। दुकानदारों ने पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और नाइट पेट्रोलिंग मजबूत करने की मांग की है।
दुकान संचालक ने पुलिस से शीघ्र कार्रवाई कर चोरी हुए सामान की बरामदगी तथा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। मामले की जांच जारी है।