जनपद मथुरा में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, अनुशासन और चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर राधावल्लभ ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौमुहा के अंतर्गत आने वाले नव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पेलखू और भरनाकला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई महत्वपूर्ण खामियां सामने आईं, जिन पर सीएमओ ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
सबसे पहले सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पेलखू का निरीक्षण किया। केंद्र क्रियाशील अवस्था में मिला, जहां फार्मासिस्ट श्रीमती रश्मि भदौरिया और सीनियर लैब असिस्टेंट विवेक कुमार पांडे ड्यूटी पर मौजूद पाए गए। लेकिन डॉक्टर रवि कुमार गुप्ता अनुपस्थित मिले। डॉक्टर की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौमुहा के चिकित्सा अधीक्षक को दूरभाष पर निर्देशित किया कि डॉक्टर रवि का आज का वेतन तत्काल प्रभाव से बाधित किया जाए। निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि केंद्र पर साफ–सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं थी। इस पर उपस्थित कर्मचारियों को कड़ाई से निर्देश दिए गए कि परिसर में समुचित सफाई सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के दूसरे चरण में सीएमओ डॉक्टर राधावल्लभ नव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरनाकला पहुंचे। यह केंद्र भी क्रियाशील मिला। यहां फार्मासिस्ट चंद्रसेन अग्रवाल और लैब टेक्नीशियन राधेश्याम शर्मा उपस्थित पाए गए। लेकिन डॉक्टर संतोष गुप्ता अनुपस्थित रहीं। इस पर सीएमओ ने चिकित्सा अधीक्षक को उनके दिनभर के वेतन को रोकने के निर्देश दिए।
सीएमओ ने दोनों स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध जन सुविधाओं, औषधियों, लैब व्यवस्था और मरीजों के लिए उपलब्ध संसाधनों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और अनुपस्थित मिलने वाले चिकित्सकों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।