रविवार सुबह घने कोहरे के बीच भोजीपुरा ओवरब्रिज पर तेज रफ़्तार और कम विजिबिलिटी के कारण बड़ा सड़क हादसा हो गया। पूरी घटना तब हुई जब आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से तेज गति में आ रही आलू से भरी एक पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया और सड़क पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने मौके पर दौड़कर घायलों को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भिजवाया। इस दुर्घटना में पिकअप चालक सहित कुल चार लोग घायल हुए हैं। इनमें से एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह के समय कोहरा इतना घना था कि कुछ मीटर से ज्यादा दूरी पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। इसी कम विजिबिलिटी के कारण पिकअप चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को समय पर नहीं देख पाया और हादसा हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि ओवरब्रिज पर अक्सर सुबह के समय तेज रफ़्तार और धुंध के कारण दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है, इसलिए यहां ट्रैफिक नियंत्रण और चेतावनी संकेतों की आवश्यकता है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात को बहाल कराया। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में कोहरा हादसे की प्रमुख वजह प्रतीत हो रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि कोहरे के मौसम में इस मार्ग पर विशेष यातायात प्रबंधन और जागरूकता अभियान चलाया जाए, ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लग सके।