जागरण टुडे,कासगंज।
थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के ग्राम नरेठी में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर में गैस सिलेंडर का पाइप लीकेज होने से अचानक आग भड़क उठी। घटना इतनी तेज थी कि कुछ ही सेकंड में रसोई धुएं और लपटों से भर गई, जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार, रुचि (27) पत्नी राहुल चौहान सुबह चाय बनाने के लिए रसोई में गैस चूल्हा जला रहीं थीं। इसी दौरान गैस पाइप से अचानक रिसाव हुआ और चूल्हे में लगी आग ने सिलेंडर को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते सिलेंडर में जोरदार लपटें उठने लगीं। रुचि ने शोर मचाते हुए पड़ोसियों को बुलाया। आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत दौड़ पड़े और हिम्मत दिखाते हुए बाल्टी व मिट्टी की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया।
इसी दौरान आग बुझाने के प्रयास में रुचि के देवर रोहित (26) पुत्र रमेश, सचिन (22) पुत्र रमेश, सास संतोष देवी (54) पत्नी रमेश तथा पड़ोसी कुंती देवी (45) झुलस गए। सभी के शरीर पर जलन के निशान आए हैं। बताया गया कि आग इतनी तेजी से फैल गई कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। घर में रखा बिस्तर, कपड़े, बच्चों का सामान, खाद्यान्न और जरूरी गृहस्थी की सामग्री पूरी तरह जलकर राख हो गई, जिससे परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने तत्काल एंबुलेंस को बुलाया और झुलसे हुए सभी घायलों को ओम हॉस्पिटल, पटियाली ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार सभी घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई गई है।
इधर, हादसे की जानकारी पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और घर का निरीक्षण किया। पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है और गैस रिसाव के कारणों को लेकर पड़ताल की जा रही है।
गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है, वहीं ग्रामीणों ने गैस कनेक्शन के नियमित सुरक्षा परीक्षण की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।