रविवार देर रात तेज रफ्तार ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। शादी समारोह में शामिल होने जा रहे तीन दोस्तों की ईको कार में दुआ पुल के पास किसी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज लगी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 23 वर्षीय कार ड्राइवर अंकित पाण्डेय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। घटना के बाद टक्कर मारने वाला वाहन फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, लखीमपुर खीरी जिले के कोतवाली क्षेत्र के डीसी रोड निवासी अंकित पाण्डेय ईको कार चलाकर परिवार का गुजारा करता था। रविवार रात वह अपने दो दोस्तों के साथ बरेली में एक शादी में शामिल होने निकला था। तीनों हंसी खुश घर से निकले थे, लेकिन बीसलपुर क्षेत्र के दुआ पुल के पास उनकी कार के साथ भीषण हादसा हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने ईको कार को सामने से जबरदस्त टक्कर मारी। टक्कर इतनी भयावह थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुँची और कार में फंसे तीनों युवकों को बाहर निकालकर निजी अस्पताल पहुँचाया। डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया, जबकि दोनों घायलों को गंभीर हालत में भर्ती कर लिया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही अंकित के परिवार में कोहराम मच गया। अंकित अपने परिवार का सबसे बड़ा सहारा था। घर में माँ किरण पाण्डेय, दो भाई और एक बहन है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त ईको कार को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही टक्कर मारने वाले वाहन और उसके चालक का सुराग जुटाने के लिए आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी वाहन चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।