जनपद बरेली के थाना भमोरा पुलिस ने अफीम तस्करी के बड़े नेटवर्क पर तगड़ा प्रहार करते हुए दो तस्करों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास 387 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई है, जिसकी बाजार में कीमत करीब चार लाख रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने दो मोबाइल फोन और तस्करी में इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है।
मामला शनिवार, 23 नवंबर का है। उपनिरीक्षक शैलेन्द्र तोमर और उपनिरीक्षक योगेश प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ ग्राम खेडा से रुद्रपुर जाने वाले मार्ग पर संदिग्धों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि दो युवक भारी मात्रा में अवैध अफीम लेकर गुजरने वाले हैं। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर पुलिया के पास दोनों संदिग्धों को रोक लिया। तलाशी में आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अफीम बरामद हुई, जिसके बाद दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान अवनीश पुत्र दान सिंह निवासी ग्राम बुद्धपुरा, थाना बिनावर तथा ओमेन्द्र शर्मा पुत्र रामचन्द्र शर्मा निवासी ग्राम रमनगला बाजार, थाना आंवला के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे अफीम बेचने जा रहे थे। चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि अफीम अवनीश को उसके पिता दान सिंह ने दी थी, जिन्होंने अपने पिता कन्धई के अफीम खेती लाइसेंस के नाम पर की गई फसल से बची हुई मात्रा को अवैध रूप से बाजार में खपाने की योजना बनाई थी।
पुलिस के अनुसार, दान सिंह को इस गिरोह का मास्टरमाइंड माना जा रहा है और उसे भी वांछित अभियुक्त के रूप में नामजद किया गया है। पुलिस उसकी तलाश में दबिशें दे रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सनी चौधरी, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक योगेश प्रताप सिंह, कांस्टेबल उन्नत पंवार और कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क की जड़ें और गहरी हैं, जिनकी जांच की जा रही है।