स्मैक की सप्लाई देने आए दो तस्कर उस वक्त भौचक्के रह गए जब ग्राहक का इंतजार कर रहे थे और पुलिस पहुंच गई। पुलिस देख भागने की कोशिश की, लेकिन भागने का कोई रास्ता नहीं मिला। पकड़े गए तस्करों के पास से स्मैक बरामद हुई है।
बरेली जनपद के थाना मीरगंज कि पुलिस के मुताबिक दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। तलाशी में उनके पास से 33 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसे वह ग्राहक को सप्लाई करने जा रहे थे, लेकिन इसी बीच पुलिस ने सूचना मिलने पर दोनों को दबोच लिया। FIR लिखने के बाद तस्करों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
मीरगंज पुलिस के मुताबिक रविवार को उप निरीक्षक पंकज कुमार अपने हमराही कांस्टेबल अनुज कुमार, अंकुर सिरोही और नितिन नागर के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए गश्त पर निकले थे। इस बीच सूचना मिलने पर हाईवे के अंडरपास से दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया। जब उनकी तलाशी ली गई तो दोनों के पास से 33 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपने नाम व पता क्रमशः राहिल पुत्र ताहिर और नाजिम पुत्र इश्तियाक निवासीगण गांव मोहम्मदगंज कोतवाली मीरगंज जिला बरेली का रहने वाला बताया। पुलिस ने दोनों के विरूद्ध एनडीपीएस की धारा में अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया।
मीरगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर ने बताया कि मीरगंज अण्डरपास से मुखबिर की सूचना पर दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। दोनों ही गांव मोहम्मदगंज के रहने वाले हैं। जिनके पास से कुल 33 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। दोनों अभियुक्तों साहिल व नाजिम के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।