जागरण टुडे,कासगंज।
एस.आर.एम. पब्लिक स्कूल, सहावर गेट कासगंज में आज गुरु तेग बहादुर जी की जयंती बड़े ही श्रद्धा, भक्ति और सेवा भाव के साथ मनाई गई। इस पावन अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा एक निःशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के बच्चों, अभिभावकों और आसपास के स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथिगण अशोक , आयेन्द्र एवं हाकिम सिंह जी द्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुनील कुमार एवं प्रधानाचार्य दिनेश उपाध्याय ने गुरु साहिब के जीवन, त्याग, करुणा और मानव सेवा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी सीख आज भी समाज को सही दिशा प्रदान करती है। इसी प्रेरणा के आधार पर विद्यालय द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है, ताकि बच्चों एवं अभिभावकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।
हेल्थ कैंप में जिले के अनुभवी चिकित्सक अभिषेक भारद्वाज, डॉ. राजू वर्मा एवं उनकी पैरामेडिकल टीम मौजूद रही। कैंप में बच्चों की सामान्य स्वास्थ्य जांच, बीपी, हीमोग्लोबिन, शुगर लेवल मापन, आंखों और दांतों की जांच, बॉडी वेट-हेइट विश्लेषण सहित आवश्यकतानुसार चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। डॉक्टरों ने बच्चों को स्वच्छता, पौष्टिक आहार, नियमित व्यायाम, पानी पीने की सही आदत तथा स्वस्थ जीवनशैली से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
अभिभावकों ने विद्यालय की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर बच्चों में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देते हैं और उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों में उत्साह और अभिभावकों में संतोष का भाव देखने को मिला।
इस अवसर पर भावना शर्मा, पायल कुशवाहा, वैष्णवी वर्मा, सचिन, रौशनी, गुरुराज, तनिष्क, पावनी, राधिका, प्रियंक, दिव्यांशी, दिव्या, सलोनी, अंशु, तपस्या, मानव, सृष्टि, मानसी, गौरी सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
विद्यालय परिवार ने गुरु तेग बहादुर जी की जयंती को स्वास्थ्य, सेवा, जागरूकता और समर्पण की भावना के साथ मनाकर समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया।