यातायात जागरूकत अभियान के तहत धामपुर बायो आर्गेनिक्स लिमिटेड इकाई मीरगंज मेंं सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इकाई प्रमुख सरबजीत सैनी, उपजिलाधिकारी आलोक कुमार, तहसीलदार आशीष कुमार, कोतवाली प्रभारी संजय तोमर, महाप्रबंधक गन्ना ओमप्रकाश वर्मा एवं कारखाना प्रबंधक अरविन्द गंगवार के निर्देशन में मिल परिसर में पहुंचने वाले वाहनों पर रिफलेक्टर लगाए गए।
अभियान का उददेश्य रात एवं कोहरा छाये रहने के दौरान गन्ना लेकर मिल के लिए जाने वाले टै्रक्टर-ट्रालियों, ट्रकों की की दृश्यता बढ़ाना है, जिससे सड़क हादसों की आशंका कम की जा सके। अधिकारियों ने किसानों व परिवहन कर्ताओं को सड़क सुरक्षा के नियमांं की विस्तृत जानकारी दी। और बताया कि वाहनों पर रिफलेक्अर लगे होने से दुर्घनाएं नहीं हो सकेंगीं। और सुरक्षित अपने अपने गंतव्यों को सफर तय कर सकेंगे।
इस दौरान इकाई प्रमुख सरबजीत सैनी ने किसानों, परिवहन मालिकां, चालकों से अपील करते हुए कहा कि-वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक गन्ना लादकर न लायें। सुरक्षा सबसे पहले है, इसलिए सभी निर्धारित निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें। ताकि असमय होने वाली दुर्घटना से बच सकें।
अभियान के दौरान महाप्रबंधक इंजीनियरिंग महेंद्र अग्रबाल, महाप्रबंधक उत्पादन अभिषेक शर्मा, महाप्रबंधक लेखा विभाग जय गोपाल चाबला, प्रबंधक सुरक्षा शेषनाथ यादव, संजय कुमार सिंह सहित इकाई के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।