जागरण टुडे, कासगंज।
कादरगंज गंगा घाट पर मंगलवार को उस समय हृदयविदारक हादसा हो गया, जब अंतिम संस्कार में शामिल होने आए दो भाइयों में से एक की गंगा नदी में डूबकर तलाश जारी हो गई। बड़ा भाई नदी में स्नान करते समय अचानक गहरे पानी में चला गया, जिसे बचाने के लिए छोटा भाई कन्हैया वर्मा खुद गंगा में कूद पड़ा। बड़े भाई को तो वह सुरक्षित बाहर निकालने में सफल रहा, लेकिन स्वयं तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गया।
घटना थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के अंतर्गत कादरगंज गंगा घाट की है। डूबे हुए युवक की पहचान गंजडुंडवारा नगर के मोहल्ला धनपाल निवासी कन्हैया वर्मा पुत्र अरविंद कुमार, उम्र लगभग 20 वर्ष के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मोहल्ले के ही राजाराम वर्मा का निधन हो गया था, और परिजन उनका अंतिम संस्कार करने के लिए कादरगंज गंगा घाट पहुंचे थे। संस्कार की प्रक्रिया के बीच कन्हैया का बड़ा भाई विक्रांत स्नान के लिए नदी में गया, जहां अचानक उसका पैर फिसल गया और वह डूबने लगा। विक्रांत के बचाव के लिए चीखने पर कन्हैया तुरंत नदी में कूद गया।
कन्हैया ने पूरी हिम्मत और सूझबूझ के साथ विक्रांत को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन खुद गहरे पानी में फंस गया और देखते ही देखते नदी की लहरों में समा गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चंचल सिरोही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। तुरंत ही गोताखोरों की टीम को बुलाकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। तेज धारा और पानी की गहराई के कारण घंटों की मशक्कत के बावजूद युवक का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
घटनास्थल पर मौजूद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग भी इस दर्दनाक घटना से स्तब्ध हैं और परेशान परिजनों को सांत्वना देने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस और गोताखोरों की टीम लगातार तलाश में जुटी हुई है।