कई बार निर्देश देने और सख्ती बरतने के बाद जनपद बरेली के मीरगंज तहसील के गांव कुल्छा खुर्द में नई विद्युत केबिल डालने का कार्य आखिरकार शुरू हो गया है। ग्रामीणों की लंबे समय से लंबित समस्या को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ डी0सी0वर्मा ने बिजली विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए, जिसके बाद ट्रांसफार्मर से गांव तक डबल केबिल बिछाने का काम तेजी से चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, कुछ स्थानीय नेताओं के हस्तक्षेप के कारण ठेकेदार की टीम को दो बार काम से रोका गया था, जिससे केबिल बदलने का कार्य करीब दो माह तक अधर में लटका रहा। इस दौरान पूर्व प्रधान ओमप्रकाश मौर्य एवं पूर्व प्रधान मनकरा विशाल गंगवार ने समस्या समाधान मे सक्रिय भूमिका निभाई।
ग्राम वासियों ने बताया कि कुछ लोग गांव में कम पॉवर की केबिल डलबाकर भेदभाव करने का प्रयास कर रहे थे, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने मीरगंज विधायक डा0 डी0सी0वर्मा से की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विधायक श्री वर्मा ने अधिकारियों के बार्ता कर फटकार लगाते हुए मानक के अनुसार उच्च क्षमता की केबिल डलबाने के निर्देश दिए। जिसके तहत अब कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी है और क्षेत्रीय विधायक के प्रसासों की सराहना की जा रही है। और ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।