आवास विकास कॉलोनी में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अपर जिला जज ज्ञानेंद्र त्रिपाठी के किराए वाले मकान में अचानक आग भड़क उठी। यह हादसा मंगलवार सुबह पूजा के दौरान हुई। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। हालांकि तब तक घरेलू सामान जल गया।
जानकारी के अनुसार जज त्रिपाठी परिवार सहित रज़ी अनवर के घर में किराए पर रहते हैं। मंगलवार सुबह पूजा करने के दौरान अचानक बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने पर चिंगारी उठी, जिससे घर में आग लग गई। कुछ ही क्षणों में आग फैल गई और पूजा घर में रखा सामान, इन्वर्टर, वॉशिंग मशीन, गीजर और अन्य घरेलू वस्तुएं जलने लगीं। इसकी सूचना मिलते ही चीफ फायर ऑफिसर मनु शर्मा के नेतृत्व में दमकल टीम मौके पर पहुंची।
सीएफओ ने बताया कि सूचना मिलने के ढाई–तीन मिनट के भीतर फायर ब्रिगेड घटना स्थल पहुंच गई और तेजी से आग पर काबू पा लिया। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। उन्होंने बताया कि आग पहले पूजा घर में लगी और फिर कमरे तक फैल गई, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे आगे नहीं बढ़ पाई। हालांकि आग की लपटें पड़ोस के मकान तक पहुंच गईं, जिससे वहां लगी पानी की टंकी क्षतिग्रस्त हो गई।
अपर जिला जज की पत्नी डॉ. मधुलिका ने बताया कि पूजा करते समय अचानक स्पार्क उठा और कुछ ही सेकेंड में आग फैल गई। पहले इन्वर्टर जला, फिर आग तेजी से बाकी हिस्सों में फैलती चली गई। उन्होंने बताया। आग की तीव्रता देख घर में मौजूद लोग घबरा गए, लेकिन परिवार ने तुरंत बाहर निकलकर खुद को सुरक्षित कर लिया।