जनपद में नियुक्त चौकी प्रभारियों द्वारा की गई निरोधात्मक कार्रवाई, जन शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण एवं विवेचना के निस्तारण आदि का अक्टूबर 2025 का मूल्यांकन प्रणाली के तहत किया गया। इसमें जिले के टॉप 10 चौकी प्रभारियों को इनाम दिया गया। खास बात यह है कि जिले की 10 टॉप चौकियों में 5 चौकी थाना बारादरी की हैं।
कानून व्यवस्था बनाए रखने और आम जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 चौकी प्रभारियों को एसएसपी अनुराग आर्य ने नगद पुरस्कार से सम्मानित किया है। यह पुरस्कार अक्टूबर-2025 माह के लिए प्रचलित मूल्यांकन प्रणाली के तहत सैटेलाइट चौकी प्रभारी विनय बहादुर सिंह पहले, मलूकपुर राहुल कुमार दूसरे और नकटिया चौकी प्रभारी रोहित तोमर तीसरे स्थान पर रहे। उन्हे 1500-1500 रुपये का नगद पुरस्कार मिला।
इनके अलावा जगतपुर कुशलपाल सिंह, काकरटोला जावेद अख्तर और दुनका सुधीर कुमार को 1000-1000 रुपये का पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा, श्यामतगंज अखिलेश उपाध्याय, कस्बा फतेहगंज पश्चिमी अनूप सिंह, बैरियर-2 मोहित कुमार और माडल टाउन जितेन्द्र कुमार को 500-500 रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।