भारतीय पारंपरिक कलाओं और लोक संस्कृति की अमूल्य विरासत को समर्पित राष्ट्रीय बालगंधर्व सांस्कृतिक कला महोत्सव का भव्य आयोजन बरेली के अत्याधुनिक और सुसज्ज प्रभावे ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। बालगंधर्व कला अकादमी परिवार द्वारा आयोजित यह महोत्सव बच्चों, युवाओं और कला प्रेमियों के लिए एक ऐसा राष्ट्रीय मंच बना जिसमें प्रतिभा, परंपरा और रचनात्मकता का अनूठा संगम दिखाई दिया।
इस अवसर पर देश के विभिन्न शहरों बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, दिल्ली, लखनऊ आदि से आए सैकड़ों प्रतिभागियों ने नृत्य, संगीत, कविता, मॉडलिंग और लोक कलाओं की विविध प्रस्तुतियों से मंच को जीवंत कर दिया। दर्शकों ने भी इन प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया और कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।
इस वर्ष महोत्सव की विशेषता यह रही कि बरेली के प्रमुख विद्यालय—SR International School, Sacred Hearts School, Hartmann School, Madhavrao Scindia School और St. Francis School—के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उनके साथ अन्य कई स्कूलों के बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में कथक, भरतनाट्यम, बिहू, लावणी और समकालीन नृत्य की अद्भुत प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं। इसके अलावा लोकगीतों से लेकर आधुनिक गायन तक हर प्रस्तुति ने अपनी भाव-भंगिमाओं और सुर-ताल के जादू से वातावरण को खुशनुमा बना दिया।
मॉडलिंग प्रतियोगिता ने भी मंच पर अलग ही चमक बिखेरी। INSD इंटरनेशनल स्कूल ऑफ डिजाइन के प्रतिभाशाली मॉडल और डिज़ाइनरों ने एथनिक, पारंपरिक और फ्यूजन थीम्स पर शानदार कैटवॉक किया जिससे दर्शकों ने जमकर तालियाँ बजाईं। कविता प्रतियोगिता में उभरते युवा कवियों ने अपनी रचनाओं से सामाजिक संदेश, भावनात्मक पलों और कल्पनाओं को खूबसूरती से प्रस्तुत किया।
बालगंधर्व कला अकादमी के प्रबंध संचालक किशोर कुमार, जो भारतीय कला-संस्कृति के संरक्षण हेतु राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त कर चुके हैं, ने सभी कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि कला केवल प्रस्तुति नहीं, आत्मा की पहचान है। आप सभी युवा कलाकार भारत की सांस्कृतिक धरोहर के वाहक हैं।
महोत्सव की शोभा बढ़ाने वाले अतिथियों मेंविभोर गोयल, परेश कुमार अग्रवाल, पंकज गोयल (निदेशक, वैगमाइन सिटीमॉल्स), संदीप जवाहर, शिवानी बेदी, जीएस बेदी (INSD बरेली), डॉ. सौरभ कुमार अग्रवाल, राधा सिंह, रुचि गुप्ता, आयुष अग्रवाल, ईशा सूरी, डॉ. मेघा अग्रवाल और सुपरस्टार सिंगर सीज़न 3 के फाइनलिस्ट क्षितिज सक्सेना शामिल रहे। उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर और भी भव्य बना दिया।
कार्यक्रम में नवीनतम ध्वनि-प्रकाश तकनीक, आधुनिक मंच व्यवस्था और सुविधाजनक सीटिंग की सभी ने सराहना की। वैगमाइन एंटरप्राइजेस के उत्कृष्ट प्रबंधन और सहयोग के लिए विशेष आभार व्यक्त किया गया।
महोत्सव का समापन पुरस्कार वितरण, मुस्कुराहटों और नए सपनों के साथ हुआ। नृत्य ने मंच को रंगों से भर दिया, गायन ने सुरों से महका दिया, कविता ने विचारों को आवाज़ दी, और मॉडलिंग ने युवा रचनात्मकता को नई पहचान दी। यह केवल प्रतियोगिता नहीं बल्कि भारत की आत्मा का उत्सव था, जिसने बरेली को एक दिन के लिए कला के जीवंत शहर में बदल दिया।