जागरण टुडे,कासगंज।
शहर के विलराम रोड स्थित सेन्ट जोसेफ स्कूल के फादर सिरिल प्रकाश मोरिस पर एक बार फिर अभद्रता का आरोप लगा है। विद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा के पिता ने आरोप लगाया कि विद्यालय कार्यक्रम के दौरान फादर ने उनके साथ अपमानजनक व्यवहार किया। अभिभावक ने इस प्रकरण की शिकायत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री तथा संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजकर की है और फादर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत के अनुसार, शनिवार को विद्यालय परिसर में टॉपर छात्रों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में छात्रों के माता-पिता को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम शुरू होने पर अभिभावकों को आगे निर्धारित स्थान पर बैठाया गया, लेकिन कुछ ही देर बाद उन्हें सीटों से हटाकर पीछे की पंक्ति में बैठा दिया गया। अभिभावकों ने इस बदली व्यवस्था का विरोध किया, जिसके बाद विवाद की स्थिति पैदा हो गई।
घटना के दौरान भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष कृणकांत शर्मा भी मौजूद थे, क्योंकि उनकी बेटी भी इस वर्ष विद्यालय की टॉपर बनी है। उन्होंने बताया कि टॉपर बच्चों के सम्मान समारोह में अभिभावकों के साथ इस तरह का व्यवहार अत्यंत अनुचित है। जब उन्होंने फादर से इसका कारण पूछा तो फादर ने कथित तौर पर कहा— “नेताजी चुपचाप बैठकर प्रोग्राम देखिए, नेतागिरी मत करिए। ज्यादा नेतागिरी करोगे तो पुलिस से बंद करा दूंगा।”
इस कथन के बाद अभिभावकों में नाराज़गी फैल गई और मौके पर माहौल तनावपूर्ण हो गया।
कृणकांत शर्मा ने कहा कि जब विद्यालय प्रबंधन ही अभिभावकों का सम्मान नहीं करेगा तो बच्चों को कौन-से संस्कार मिलेंगे। उन्होंने इस पूरे प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को भेजकर फादर सिरिल प्रकाश मोरिस के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
पहले भी विवादों में रहे हैं फादर
सेन्ट जोसेफ स्कूल के फादर सिरिल प्रकाश मोरिस पहले भी कई बार अभिभावकों से अभद्रता के आरोपों में घिर चुके हैं। छात्रों की छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर विद्यालय पहुंचे अभिभावकों से उनके रूखे व्यवहार की शिकायतें पहले भी जिला प्रशासन तक पहुंची हैं। कई अभिभावक इसकी लिखित शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। नवीन घटना के बाद विवाद फिर गर्मा गया है।