मुख्यमंत्री जनसुनबाई पोर्टल पर बरेली जनपद के मीरगंज विकास क्षेत्र के गांव जौनेर निवासी किसान पुष्पेंद्र कुमार ने कृषि बीज भंडार कार्यालय पर गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत कर्ता का आरोप है कि वह लघु सीमांत किसान है और वर्षों पूर्व से बीज की मिनी किट का लाभ ले रहा है।
उसका आरोप है कि विगत 20 नवंवर को वह जब राजकीय कृषि बीज भंडार केंद्र मीरगंज पर बीज की मिनी किट लेने हेतु गया था, तो वहां संविदा पर तैनात लेखा/कम्प्यूटर आपरेटर का कार्य कर रहे अर्जुन सिंह ने उनका किसान पंजीकरण गलत बताते हुए कहा कि पंजीकरण में जमीन दर्ज नहीं है। किसान के अनुसार, अर्जुन सिंह ने भूमि प्रवष्टि कराने के नाम पर 500 रूपये की मांग की और असहमति जताने पर दबंगई दिखाते हुए कहा कि पैसे दोगे तो जमीन चढ़वा दुंगा, वरना जिला कृषि अधिकारी के पास जाओ।
किसान ने इस घटना की शिकायत सहायक विकास अधिकारी (कृषि) से की, लेकिन आरोप है कि उन्होंने भी अर्जुन सिंह का पक्ष लेते हुए शिकायत कर्ता को कार्यालय से चलता कर दिया।
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि एडीओ (कृषि) की मिली भगत से पीएम किसान पंजीकरण संशोधन, मिनी किट बीज वितरण, के नाम पर स्थानीय किसानों से अवैध बसूली की जा रही है। मिनी किटेंं मनमाने तरीके से अपने चहेते किसानों को दी जाती हैं। तथा कृषि रक्षा इकाई/स्टोर पर होने वाली कृषक गोष्ठियों में भी कुछ चुनिंदा किसानों की ही उपस्थिति दर्ज की जाती रही है।
किसाना का यह भी आरोप है कि गोष्ठियों के नाम पर सरकारी धन का दुरूपयोंग किया जा रहा है, और निष्पक्ष जांच होने पर पूरी सच्चाई सामने आ जायेगी। उन्होंने जनपद स्तर के अधिकारी से जांच कराए जाने की मांग की है।
सहायक विकास अधिकारी (कृषि) का नहीं हुआ फोन रिसीब
किसान द्वारा लगाये गये आरोपों के संदर्भ में जब संबाददाता ने दूरभाष पर सहायक विकास अधिकारी (कृषि) से वार्ता करना चाहा, लेकिन फोन पर कॉल तो जाती रही, परंतु साहब ने फोन रिसीब करना उचित नहीं समझा। इसलिए एडीओ कृषि का पक्ष दर्ज नहीं किया जा सका।