राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर जनपद बरेली के मीरगंज कस्बा में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तत्वाधान में एक विशाल जलूस निकाला गया। जिसमें भारी तादात में लोगों ने हिस्सा लिया। और अंत में कार्यकर्ताओं ने सीओ मीरगंज अजय कुमार को संविधान रचयिता डा0 भीमराव अंबेडकर का चित्र सौंपा गया ।
राष्ट्रीय संविधान दिवस जुलूस का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक डॉ0 डी0सी0 वर्मा ने किया। और जुलूस कस्बा मीरगंज के मढ़ी सत्याना पं्रागढ़ से शुरू होकर पूरे नगर मे घूमा और इस दौरान सभी ने डॉ0 भीमराव अंबेडकर के द्वारा बताये गये पदचिंहों पर चलने का संकल्प लिया। और अंत में जुलूस का समापन पुनः मढ़ी सत्याना प्रांगण में संपन्न हुआ।
इस दौरान भीम आर्मी भारत एकता मिशन की ओर से निकाले गये जुलूस मेंं भाग लेने वालांं में भीम आर्मी संगठन के मीरगंज विधान सभा क्षेत्राध्यक्ष अंकित सागर, जिला उपाध्यक्ष पिंटू सागर, डॉ0 सत्येंद्र सागर, याकूब अली, वीरपाल, अतुल, सोनू सागर, गुलाब सिंह, जफर, प्रेमपाल राजपूत, निजामुददीन, जमीन अल्बी, समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मीरगंज तहसील सभागार में भी मनाया गया संविधान दिवस
राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर मीरगंज तहसील सभागार में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपजिलाधिकारी आलोक कुमार एवं तहसीलदार आशीष कुमार एवं अधिवक्तागणां व कर्मचारियों ने संविधान रचियता डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। संविधान की शपथ भी ली गई। इस दौरान तहसील के तमाम कर्मचारी और अधिवक्तागण मौजूद रहे।
राजेन्द्र प्रसाद डिग्री कॉलेज में संविधान दिवस समारोह आयोजित
राजेन्द्र प्रसाद डिग्री कॉलेज, मीरगंज, बरेली में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम कॉलेज के प्राचार्य प्रो० एस. के. सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों, एन.एस.एस. स्वयंसेवकों तथा प्राध्यापकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत के संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक वाचन से हुई, जिसके पश्चात सभी विद्यार्थियों ने संविधान के प्रति निष्ठा, लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ ली।
संविधान दिवस के महत्त्व, इसकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि तथा नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी श्री बी. के. प्रधान तथा राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य डॉ. शिव प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम में सहायक आचार्य डॉ. रत्नाकर दुबे, डॉ. फ़ैज़ तथा डॉ. ममता रंजन सहित अन्य प्राध्यापकों ने भी सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई। वक्ताओं ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे संविधान में निहित मूल्यों – न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व – को अपने दैनिक जीवन में व्यवहारिक रूप से अपनाएँ।