विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों को दुरुस्त कराने के लिए कराए जा रहे विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में एक बीएलओ और, तीन सहायक अध्यापक और एक अनुदेशक की लापरवाही सामने आई है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बीएलओ को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा बीएलओ के सहयोग में लगे तीन सहायक अध्यापकों और एक अनुदेशक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के आदेश बिथरी चैनपुर के बीईओ को दिए गए हैं।
एसडीएम सदर को निरीक्षण के दौरान शिक्षक और अनुदेशक मिले गायब
एसडीएम सदर एवं भोजीपुरा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रमोद कुमार ने मंगलवार को भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी बिथरी चैनपुर को पत्र लिखकर कहा है कि बूथों के निरीक्षण के दौरान बूथ संख्या 393 पर तैनात सहयोगी श्वेता माहेश्वरी नहीं मिलीं। वह मंगलवार को दोपहर करीब 1.30 बजे बूथ से चली गईं थी। रीना गर्ग अनुपस्थित मिलीं। बूथ संख्या 394 पर तैनात सहयोगी सीमा शर्मा और बूथ संख्या 395 पर तैनात नीरज अनुपस्थित मिले। श्वेता माहेश्वरी, रीना गर्ग, सीमा शर्मा डोहरा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक हैं, जबिक नीरज अनुदेशक के पद पर कार्यरत हैं। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बीईओ को निर्देश दिए हैं कि इन कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई कर अवगत कराएं।
कार्य में लापरवाही बरतने से बीएलओ पर हुई कार्रवाई
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने लोक निर्माण विभाग के बदायूं-पीलीभीत वृत्त के अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर कहा है कि मतदेय स्थल दीनानाथ मिश्र इंटर कॉलेज के कक्ष संख्या 4 में बीएलओ के रूप में कनिष्ठ सहायक शिवचरन लाल की ड्यूटी लगाई गई है, लेकिन बीएलओ मतदाताओं के गणना फार्म की फीडिंग में रुचि नहीं ले रहे हैं। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के कारण कर्मचारी को निलंबित कर की गई कार्रवाई से अवगत कराएं।
बीएलओ कर्मियों के मानदेय में दोगुना बढ़ोत्तरी
बरेली। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्वाचन से जुड़े बीएलओ कर्मियों के मानदेय में दोगुना बढ़ोत्तरी की है। निर्वाचन से जुड़े शेष कर्मियों के लिए प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि बीएलओ का वार्षिक पारिश्रमिक भुगतान 6,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये, सुपरवाइजर्स का वार्षिक पारिश्रमिक 12,000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये और बीएलओ को विशेष प्रोत्साहन 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये किया गया है। इसी प्रकार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) का वार्षिक पारिश्रमिक 30,000 रुपये, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एईआरओ) का वार्षिक पारिश्रमिक 25,000 रुपये निर्धारित किया गया है।