जागरण टुडे, शाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र में हुई ऑनर किलिंग की घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। पुलिस ने बुधवार को युवती मैना देवी की का खुलासा कर दिया। पुलिस ने बताया कि युवती की हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि उसके सगे भाई शेरू उर्फ शेर सिंह ने की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। आरोपी ने परिवार की इज्जत बचाने के लिए बहन की निर्ममता से हत्या करने की बात कबूल की है।
मंगलवार सुबह गांव इटौरिया के खेत में मैना का अधजला, खून से लथपथ शव मिला था। पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी भाई को गांव के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसके पास से बांका, खून से सना दुपट्टा, खून लगे सिक्के और खून से भीगे कपड़े बरामद किए गए।
पूछताछ में शेरू ने बताया कि मैना किसी युवक से मोबाइल पर लगातार बात करती थी और अपनी पसंद के लड़के से शादी करना चाहती थी। कई बार समझाने पर भी वह नहीं मानी। पिता मदनपाल और मां भी उसकी हरकतों से परेशान थे। शेरू को डर था कि उसकी बहन कहीं अपनी मर्जी से घर से भाग न जाए, जिससे “सम्मान” मिट्टी में मिल जाएगा। इसी वहम में उसने हत्या की पूरी योजना बना ली।
घटना वाले दिन वह बांका, कपड़े और मोबाइल लेकर पहले ही खेत पर पहुंच गया। फिर मोबाइल लौटाने के बहाने मैना को बुलाया। खेत में पहुंचते ही बहन को आखिरी बार समझाने की कोशिश की, लेकिन जब मैना ने साफ कहा कि वह अपनी मर्जी से शादी करेगी, तो शेरू का पागलपन हावी हो गया। गुस्से में उसने मैना की गर्दन पर बांका से लगातार छह वार किए। कुछ ही मिनटों में मैना ने दम तोड़ दिया।
हत्याकांड के वक्त मैना की चीखें खेत में गूंज उठीं। पिता मदनपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह सब कुछ सुनते रहे, लेकिन बेटी की जान नहीं बचा सके। पहले उन्होंने हत्या का राज छिपाने की कोशिश की और पुलिस को गुमराह किया, लेकिन जांच में सभी झूठ खुल गए।
पुलिस ने मैना का पोस्टमार्टम पैनल से कराया। रिपोर्ट में गर्दन पर गहरे घाव और शरीर पर कई चोटों की पुष्टि हुई। आरोपी शेरू को जेल भेज दिया गया। इलाके में इस ऑनर किलिंग की व्यापक चर्चा है और लोग इसे इंसानियत पर कलंक बता रहे हैं।