जागरण टुडे,कासगंज।
थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के धुमरी रोड पर उस समय सनसनी फैल गई जब संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव उसके ही दोस्त के घर में पड़ा मिला। मृतक की पहचान अभिजीत के रूप में हुई है, जो थाना जैथरा, जनपद एटा का रहने वाला बताया जा रहा है। जैसे ही युवक के शव मिलने की सूचना आसपास के लोगों तक पहुंची, मौके पर देखते ही देखते भारी भीड़ जुट गई और पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
घटना की सूचना पर सिढ़पुरा पुलिस और फॉरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए कई अहम साक्ष्य जुटाए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, इसलिए घटना की जांच को गंभीरता से लेते हुए कई एंगल पर कार्य किया जा रहा है। मृतक अभिजीत किस कारण दोस्त के घर आया था, उसकी आखिरी बार किससे बातचीत हुई, और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई—इन सभी बिंदुओं पर पुलिस विशेष ध्यान दे रही है।
फॉरेंसिक टीम ने कमरे से बरामद वस्तुओं, स्थिति और अन्य सुरागों को सुरक्षित कर आगे की जांच के लिए नमूने अपने कब्जे में ले लिए हैं। प्रारंभिक जांच से मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, जिसके चलते पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों पर निश्चित रूप से प्रकाश डाला जा सकेगा।
इधर, अभिजीत की मौत की खबर जैसे ही उसके परिवार तक पहुंची, घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने घटना को संदेहास्पद बताते हुए सच्चाई सामने लाने की मांग की है। वे लगातार पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर निष्पक्ष जांच की अपील कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकरे तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।