जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने मथुरा के बाद स्थित ईवीएम–वीवीपैट वेयरहाउस का बाहरी निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने वेयरहाउस की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने और परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की निरंतर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्यालय को निर्देशित किया कि वेयरहाउस में स्थापित अग्निशमन यंत्रों की एक्सपायरी समय-समय पर जांची जाए। सुरक्षा में तैनात कर्मियों को आवश्यक मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों से अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करने की अपील की।
निरीक्षण के दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज खंडेलवाल और लोक निर्माण विभाग प्रथम के अधिशासी अभियंता गुलशन सिंह मौजूद रहे।