संविधान दिवस के अवसर पर मथुरा जिला न्यायालय के केंद्रीय कक्ष में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला जज विकास कुमार ने की, जिसमें सभी न्यायिक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
संगोष्ठी में जिला जज ने संविधान की प्रस्तावना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रस्तावना में ही पूरे संविधान का सार निहित है, जिसमें राज्य की सम्प्रभुता, अखंडता और समानता सहित मौलिक मूल्यों का उल्लेख है। इस दौरान उपस्थित न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ भी दिलाई गई।