जागरण टुडे, कासगंज।
थाना कासगंज क्षेत्र के गांव टीकमपुरा में उस समय मातम पसर गया जब बुधवार से लापता चल रहे 50 वर्षीय शंकरलाल पुत्र साहब सिंह का शव गुरुवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। घटना स्थल आवास विकास क्षेत्र के पास स्थित बरेली फाटक के नजदीक बताया जा रहा है। शव मिलने की सूचना फैलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार शंकरलाल रोज की तरह बुधवार सुबह अपने घर से अशोक नगर स्थित लकड़ी की टाल पर काम करने के लिए निकले थे। परिजनों के अनुसार वह प्रतिदिन शाम को काम से लौटकर घर आ जाते थे, लेकिन बुधवार देर रात तक जब वह नहीं लौटे, तो परिजनों को चिंता हुई। उनकी मोबाइल पर भी संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद परिजनों ने आसपास और परिचितों के यहां उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला।
गुरुवार तड़के करीब 6 बजे सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिली कि आवास विकास क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंचे और शव की पहचान शंकरलाल के रूप में की। परिजनों के होश उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। परिवार के सदस्यों ने बताया कि शंकरलाल का किसी से कोई विवाद नहीं था और वह शांत स्वभाव के थे।
घटना की सूचना पर थाना कासगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। बाद में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है।
शव की बरामदगी से गांव टीकमपुरा और आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों ने घटना की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को कड़ी कार्रवाई का मांग की है।