बहेड़ी। अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन ने बुधवार तड़के बड़ी कार्रवाई की। जॉइंट मजिस्ट्रेट ईशिता किशोर के नेतृत्व में सुबह 4 से 7 बजे तक बहेड़ी तहसील क्षेत्र में उत्तराखंड–उत्तर प्रदेश सीमा पर विशेष अभियान चलाया गया। लंबे समय से नदी किनारे बसे नारायण नगला में चल रहे अवैध खनन की शिकायतों के बाद टीम ने अचानक छापेमारी की और मौके से एक ट्रॉली, चार डल्लभ व एक पिकअप वाहन कब्जे में लिए। वाहनों को सीज कर खनन विभाग को आगे की विधिक कार्रवाई हेतु अवगत करा दिया गया है।
अभियान में तहसीलदार भानु प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार दिवाकर सिंह और लेखपाल हिमांशु गौड़ भी मौजूद रहे। तीन घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान खनन से जुड़ी गतिविधियों की गहन जांच की गई। जॉइंट मजिस्ट्रेट ईशिता किशोर ने साफ कहा कि सीमा क्षेत्र में अवैध खनन पूरी तरह प्रतिबंधित है और नियमों की अनदेखी करने वालों पर कठोर कार्रवाई निश्चित है। उनका संदेश स्पष्ट—खनन माफिया कानून से ऊपर नहीं, आने वाले दिनों में इसी सख्ती के साथ अभियान जारी रहेगा।