उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक शनिवार को डोहरा रोड स्थित आईएमए फार्म में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की शाखा की ओर से आयोजित आईएमए यूपीकॉन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। उनके आगमन का कार्यक्रम गुरुवार को प्रभारी अधिकारी (वीआईपी) अलंकार अग्निहोत्री की ओर से जारी कर दिया गया। कार्यक्रम के अनुसार 29 नवंबर को दोपहर बाद 3.35 बजे राजकीय वायुयान से बृजेश पाठक बरेली एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
यहां से कार द्वारा रामपुर के लिए रवाना होंगे। वहां से आने के बाद शाम करीब 5.45 बजे उप मुख्यमंत्री आईएमए फार्म पहुंचेंगे। एक घंटे से अधिक समय कार्यक्रम में रहने के बाद बृजेश पाठक शाम 6.40 बजे बरेली एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए राजकीय वायुयान से रवाना होंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को निर्देश दिए गए हैं कि बरेली एयरपोर्ट से लेकर जनपद रामपुर की सीमा तक सड़क की मरम्मत आदि कार्य प्राथमिकता से करा लें। बिजली विभाग को आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।